चीन: उस्ताद जाकिर हुसैन की याद में भारतीय दूतावास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

चीन: उस्ताद जाकिर हुसैन की याद में भारतीय दूतावास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 03:22 PM IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 14 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध तबला वादक दिवंगत उस्ताद जाकिर हुसैन की याद में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दूतावास ने शनिवार को जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि श्री विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र (एसवीसीसी) के एक प्रतिष्ठित कलाकार और तबला शिक्षक बिवाकर चौधरी ने ‘स्मरण’ कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें केंद्र के युवा और प्रतिभाशाली कलाकारों एवं छात्रों ने शानदार संगीत प्रस्तुतियां दीं।

दूतावास के मुताबिक, कार्यक्रम में बजाई गई प्रत्येक धुन उस्ताद जाकिर हुसैन को एक विनम्र श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने दुनियाभर में अपनी कला का लोहा मनवाया था और करोड़ों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

चीन में भारत के उप राजदूत अभिषेक शुक्ला ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

उस्ताद जाकिर हुसैन का पिछले साल 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में फेफड़ों से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया था। वह 73 साल के थे।

भाषा पारुल संतोष

संतोष