​कोरोना का कोहराम.. एक और शहर में सख्त लॉकडाउन लागू, शंघाई में सामने ​आए रिकॉर्ड नए मरीज

Corona Lockdown in China city : कड़ा लॉकडाउन लगाया गया है, जहां कई परिवारों को तीन सप्ताह से पहले घरों से निकलने की इजाजत नहीं है

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

बीजिंग, Corona Lockdown in China city : चीन के बंदरगाह शहर गुआंगझोऊ को, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सोमवार को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया। चीन के शंघाई शहर में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। सोमवार को शंघाई में 26,087 मामले सामने आए , जिनमें से केवल 914 मामलों में संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए, दो करोड़ 60 लाख की आबादी वाले शंघाई में कड़ा लॉकडाउन लगाया गया है, जहां कई परिवारों को तीन सप्ताह से पहले घरों से निकलने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें : यहां लगाया गया नाइट कर्फ्यू, 12 अप्रैल तक इन सेवाओं पर रहेगा पाबंदी, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

Corona Lockdown in China city : हालांकि गुआंगझोऊ के लिए इस तरह के लॉकडाउन की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है। यह बंदरगाह शहर हांगकांग के उत्तर पश्चिम में स्थित है और यहां कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं। गुआंगझोऊ में सोमवार को संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें : बेटी की शादी में कांग्रेस नेता ने छपवाया ऐसा कार्ड जो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, मेहमानों को दी जाएगी संविधान की कॉपी

पिछले सप्ताह स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 23 मामले सामने आने के बाद प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू की गयी। वहां एक प्रदर्शनी केंद्र को अस्थायी अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  खैरागढ़ में थमा उपचुनाव का शोर गुल, अब डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी, 12 अप्रैल को होगा मतदान

शहर के प्रवक्ता चेन बिन ने सोशल मीडिया में कहा कि केवल बहुत जरूरी होने पर ही नागरिक गुआंगझोऊ से जा सकते हैं, और इसके लिए जाने के 48 घंटे पहले की जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण नहीं होने की पुष्टि होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : भोपाल पुलिस के डर से छत्तीसगढ़ आकर खिला रहे थे IPL सट्टा, पूछताछ के दौरान सटोरियों ने किया सनसनीखेज खुलासा