अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों पर चीन की नीतियां “जनसंहार” करने के समान: माइक पोम्पिओ | China's policies on minorities and Muslims tantamount to "genocide": Mike Pompeo

अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों पर चीन की नीतियां “जनसंहार” करने के समान: माइक पोम्पिओ

अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों पर चीन की नीतियां “जनसंहार” करने के समान: माइक पोम्पिओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : January 19, 2021/6:34 pm IST

वाशिंगटन, 19 जनवरी (एपी) सत्ता से बाहर जाने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन पर नए प्रतिबंध लगा दिए और कहा कि पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों पर चीन की नीतियां “जनसंहार” करने के समान हैं।

नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने से एक दिन पहले पोम्पिओ ने यह फैसला लिया।

आगामी बाइडन प्रशासन के अधिकारियों की ओर से इस निर्णय पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पोम्पिओ के निर्णय का कोई तात्कालिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा, “उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण के अधीन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने शिनजियांग में अल्पसंख्यकों और मुस्लिम उइगरों का जनसंहार किया है।”

एपी यश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)