Blast in Firecracker Factory | Photo Credit: IBC24
किन्शासा: कांगो के उत्तरपश्चिमी इक्वेटर प्रांत में एक मोटरचालित नाव के पलटने से कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि यह हादसा बुधवार को बसानकुसू क्षेत्र में हुआ तथा उसमें जिन लोगों की मौत हुई है उनमें अधिकतर विद्यार्थी थे।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दुर्घटना का कारण क्या था। हालांकि सरकारी मीडिया ने इसके लिए ‘‘नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने और रात में नौवहन’’ को जिम्मेदार ठहराया है।