मंकीपॉक्स से बचने के लिए ऐसे लोगों से कम करें सेक्स, WHO ने की अपील, 98 प्रतिशत गे, बाइसेक्शुअल और अन्य जेंट्स में हुआ ये खुलासा

monkeypox; who chief : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने बुधवार सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है...

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 10:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

monkeypox whochief

जेनेवा।  monkeypox; who chief : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने बुधवार सलाह दी कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है वे ”फिलहाल” यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने हाल में कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी।

Read more : 13 साल की लड़की को किडनैप कर जमकर पीटा, फिर झाड़ियों में ले जाकर किया रेप, स्कूल जा रही थी बच्ची 

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत ‘गे’, ‘बाइसेक्शुअल’ और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं। उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है।

Read more : बड़ी खबर: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, अब इन 4 नामों पर चल रही चर्चा 

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ”इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं। इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है। ”टेड्रोस ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए, शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए।

और भी है बड़ी खबरें…