डलास की पहली अश्वेत महिला पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा

डलास की पहली अश्वेत महिला पुलिस प्रमुख ने दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 03:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

डलास (अमेरिका) नौ सितम्बर (एपी) डलास पुलिस बल की पहली अश्वेत महिला प्रमुख यू रिनी हॉल ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 10 नवम्बर से प्रभावी होगा।

हॉल ने इस्तीफे में किसी कारण का उल्लेख नहीं किया है। मामले पर उनकी ओर से तत्काल कोई टिप्पणी भी नहीं आयी है।

अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच कई बड़े शहरों के (पुलिस) प्रमुख इस्तीफा दे चुके हैं । अब हॉल का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है।

ह्यूस्टन निवासी 46 वर्षीय फ्लॉयड की एक श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा गर्दन दबाए जाने से दम घुटने के कारण इस साल मई में मौत हो गयी थी। इसे लेकर पूरे अमेरिका में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।

मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि उनकी हॉल से इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वह उनके इस्तीफे से ‘‘काफी हैरान’’ हैं।

गौरतलब है कि फ्लॉयड की मौत के बाद से सीएटल, अटलांटा, पोर्टलैंड, ओरेगन, रिचमंड और वर्जीनिया के शीर्ष पुलिस अधिकारी कई कारणों को हवाला देते हुए इस्तीफा दे चुके हैं।

एपी निहारिका रंजन

रंजन