गाजा में इजराइल और अमेरिका समर्थित खाद्य वितरण केंद्र के निकट नवीनतम गोलीबारी में आठ लोगों की मौत

गाजा में इजराइल और अमेरिका समर्थित खाद्य वितरण केंद्र के निकट नवीनतम गोलीबारी में आठ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 07:34 PM IST

खान यूनिस, 15 जून (एपी) गाजा पट्टी में रविवार को इजराइल और अमेरिका समर्थित खाद्य वितरण केंद्रों के पास हुई गोलीबारी में कम से कम आठ फलस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य लोग घायल हो गए। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने इजराइली सेना को दोषी ठहराया जिसने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। हमास के सात अक्टूबर के हमले के 20 महीने से अधिक समय बाद भी गाजा में युद्ध जारी है। उस हमले ने घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू कर दी, जिसके कारण शुक्रवार को इजराइल ने ईरान पर अचानक हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजराइली सेना ने राफा में दो सहायता स्थलों की ओर जा रहे हताश फलस्तीनियों की भीड़ पर भोर में गोलीबारी की।

विशेषज्ञों और सहायता कार्यकर्ताओं का कहना है कि इजराइल की नाकाबंदी और सैन्य अभियान ने व्यापक स्तर पर भूख का संकट उत्पन्न किया है और अकाल का खतरा बढ़ा दिया है।

राहत समाग्री वितरण केंद्रों के पिछले महीने खुलने के बाद से ही इन केंद्रों के आस-पास लगभग हर रोज गोलीबारी हो रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इजराइली सेना ने भीड़ पर बार-बार गोलीबारी की है और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इसमें कई लोग मारे गए हैं।

इजराइल की सेना का कहना है कि उसने अपने बलों के पास आने वाले संदिग्धों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाई थीं।

एक सहायता केंद्र से खाली हाथ लौटे अहमद अल-मसरी ने रविवार को कहा, ‘‘वहां घायल और मृत लोग थे।’’

उम्म होस्नी अल-नज्जर ने कहा कि वह सुबह 4:30 बजे राफा के ताल अल-सुल्तान इलाके में सहायता केंद्र की ओर जा रही भीड़ में शामिल हो गई थीं। उन्होंने कहा कि गोलीबारी तब शुरू हुई जब लोग उसके पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही सहायता केंद्र की ओर बढ़ने लगे।

उसने कहा, ‘‘वहां कई लोग घायल और शहीद हो गए। कोई भी उन्हें निकालने में सक्षम नहीं था।’’

निकटवर्ती शहर खान यूनिस के नासेर अस्पताल ने बताया कि गोलीबारी के बाद उन्हें आठ शव मिले हैं।

एपी संतोष रंजन

रंजन