पेशावर, 28 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को जमीन विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई जिरगा की बैठक में दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
जिला पुलिस अधिकारी इमरान शाहिद ने बताया कि प्रांत के स्वाबी जिले में छोटा लाहौर के पास पूर्व विधायक सरदार अली के मकान के सामने ‘हुजरा’ में यह घटना हुई।
पश्तून समाज में ‘हुजरा’ परंपरागत अतिथि गृह है।
प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक सनाउल्ला अब्बासी ने कहा कि ‘हुजरा’ में बड़ी संख्या में लोग जिरगा की सुनवाई देखने के लिए एकत्र हुए थे, गोलीबारी उसी दौरान हुई।
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा अर्पणा मनीषा
मनीषा