कोयला खदान में विस्फोट, खनन काम में लगे 10 मजदूरों की मौत, कई लोगों का किया गया रेस्क्यू

कोयला खदान में विस्फोट, खनन काम में लगे 10 मजदूरों की मौतः Explosion in coal mine, 10 laborers killed in mining work

  •  
  • Publish Date - December 9, 2022 / 09:00 PM IST,
    Updated On - December 9, 2022 / 09:50 PM IST

Rocket launcher attack on police station

जकार्ता :  Explosion in coal mine इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में शुक्रवार को कोयले की एक खदान में हुए विस्फोट में 10 खनिकों की मौत हो गई और चार अन्य लोगों को बचा लिया गया।

Read More : इस स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 16 साल बाद क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा 

Explosion in coal mine स्थानीय खोज एवं बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता ऑक्टेविएंटो ने बताया, “ 240 मीटर लंबी सुरंग की तलाशी के बाद आखिरी शव भी मिल गया। ज्यादातर खनिकों की मौत जलने की वजह से हुई है।” उन्होंने बताया कि बचाए सभी लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Himachal Pradesh MLA meeting: चीफ ऑब्जर्वर भूपेश बघेल ले रहे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 

सावहलुंटो जिले में स्थित निजी मिल्कियत वाली खदान में मिथेन समेत अन्य गैसों के जमा होने के कारण यह विस्फोट हुआ है। बचावकर्ताओं ने पंखे लगाकर खदान से पहले गैसों को बाहर निकाला और फिर उसमें प्रवेश किया। प्रवक्ता ने बताया कि दल को पीड़ितों की तलाश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।