वाशिंगटन, 30 जुलाई (एपी) अमेरिका में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के ‘पोलराइजिंग वैक्सीन’ प्रमुख भारतीय मूल के डॉ. विनय प्रसाद अपने बेहद कम समय के कार्यकाल के बाद एजेंसी छोड़ रहे हैं।
बायोटेक कंपनियों, विभिन्न समूहों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूढ़िवादी सहयोगियों की नाराजगी झेल चुके प्रसाद ने पद छोड़ने का फैसला किया है।
स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा कि भारतीय मूल के डॉ. विनय प्रसाद ‘‘किसी का ध्यान भटकाना नहीं चाहते थे वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते थे’’ इसलिए वह एफडीए के शीर्ष वैक्सीन नियामक के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं।
दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि प्रसाद को हाल के कई विवादों के बाद पद से हटा दिया गया। ये लोग आंतरिक कार्मिक मामलों पर चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं थे।
प्रसाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन फ्रांसिस्को में कई वर्षों तक अकादमिक शोधकर्ता के रूप में काम करने के बाद मई में एफडीए से जुड़े, जहां उन्होंने अक्सर दवा अनुमोदन और कोविड-19 टीकों के प्रति एफडीए के दृष्टिकोण की आलोचना की।
एपी सुरभि अविनाश
अविनाश