बुर्ज खलीफा के पास हादसा, 35 मंजिला इमारत में भड़की आग, मची भगदड़
Accident near Burj Khalifa : दुबई में 2015 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी बुर्ज खलीफा के पास ‘एड्रेस डाउनटाउन’ में आग लग गई थी
inter-caste marriage
दुबई। Accident near Burj Khalifa : दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला एक इमारत में सोमवार तड़के आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकार के मौके पर पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था।
यह भी पढ़ें : शहनाज गिल के इस वीडियो ने किया हैरान, फैंस बोले – यकीन नहीं होता…
Accident near Burj Khalifa : इमारत से काले रंग का धुआं निकलते हुए देखे जा सकता था, जो अमीरात में सरकार समर्थित डेवलपर ‘एमार’ के ‘8 बुलेवार्ड वॉक’ नामक टावर की एक श्रृंखला का हिस्सा है। दुबई पुलिस और असैन्य सुरक्षा विभाग ने आग लगने की तत्काल पुष्टि नहीं की है। ‘एमार’ के अधिकारियों से भी सम्पर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियां हुई तेज, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया वेन्यू का करेंगी निरीक्षण
दुबई में 2015 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी बुर्ज खलीफा के पास ‘एड्रेस डाउनटाउन’ में आग लग गई थी।
यह भी पढ़ें : Weather Update In Hindi: अगले 3 घंटे चलेंगी तेज हवाएं, बारिश के साथ बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



