(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक विजय डी. चाफेकर को सिंगापुर में समुद्री लुटेरों और सशस्त्र डकैती से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग समझौता (रीकैप) सूचना साझाकरण केंद्र का 7वां कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है। संगठन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रीकैप एशिया में पोतों को निशाना बनाने वाले समुद्री लुटेरों और जहाजों के खिलाफ सशस्त्र डकैती के विरुद्ध सहयोग को बढ़ावा देने के मकसद से एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी पहल है। भारत, अमेरिका, श्रीलंका और जापान सहित 21 देशों ने रीकैप समझौते की पुष्टि की है। रीकैप सूचना साझाकरण केंद्र (आईएससी) समुद्री लुटेरों से संबंधित जानकारी के प्रसार को सुविधाजनक बनाने के लिए एक पहल है।
केंद्र ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के सेवानिवृत्त अतिरिक्त महानिदेशक चाफेकर रीकैप आईएससी के सातवें कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं।
चाफेकर को 37 वर्षों का समुद्री अनुभव है और उन्होंने एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक तीन साल के कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण किया। वह कृष्णस्वामी नटराजन का स्थान लेंगे, जिन्होंने 31 मार्च को रीकैप आईएससी के छठे ईडी के रूप में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया।
ईडी के रूप में अपनी नियुक्ति पर चाफेकर ने कहा, ‘‘रीकैप आईएससी ने सूचना साझाकरण, क्षमता निर्माण और सहकारी व्यवस्थाओं के माध्यम से प्रभावी प्रतिक्रिया को सक्षम करके एशिया में समुद्री लुटेरों की घटनाओं को कम करने में मदद करने में एक लंबा सफर तय किया है। हमें गति को बनाए रखने की आवश्यकता है, ताकि समुद्री व्यापार के लिए समुद्री लुटेरों और सशस्त्र डकैती के खतरे को रोका जा सके।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश