काठमांडू, 11 जुलाई (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और पूर्व उपप्रधानमंत्री बामदेव गौतम ने अपनी-अपनी कम्युनिस्ट पार्टियों को एकीकृत करने की सहमति जताई है। शुक्रवार को मीडिया में आई एक खबर से यह जानकारी मिली।
‘रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, नेपाल और गौतम ने एक संयुक्त बयान में कहा कि क्रमशः सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) और ‘सीपीएन एकता राष्ट्रीय अभियान’ के एकीकरण का निर्णय नेपाल के कम्युनिस्ट आंदोलन को एकजुट करने की ‘‘ऐतिहासिक आवश्यकता’’ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इसमें कहा गया है कि औपचारिक विलय की घोषणा 18 जुलाई को काठमांडू स्थित नेशनल असेंबली हॉल में की जाएगी।
पिछले महीने, सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव नेपाल पर देश की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने भूमि से जुड़ी अनियमितता के एक मामले में मुकदमा दायर किया था।
अधिकार दुरुपयोग जांच आयोग (सीआईएए) ने एक निजी कंपनी के साथ भूमि सौदे में कथित संलिप्तता के लिए माधव नेपाल और 92 अन्य के खिलाफ एक विशेष अदालत में मामला दायर किया था।
भाषा संतोष सुभाष
सुभाष