Gaza Peace Summit Today || Good Morning America FILE
Gaza Peace Summit Today: नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह सोमवार को मिस्र में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन गाजा में युद्ध समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है। ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की सह-अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 20 से अधिक देशों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
इसी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार को मिश्र की यात्रा करेंगे और शर्म अल शेख शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे तथा युद्धग्रस्त गाजा के युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में शामिल होंगे। विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर शरीफ यह यात्रा कर रहे हैं।
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ उप प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी होंगे।’’ शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान शुरू हुए कूटनीतिक प्रयासों का परिणाम है जहां गाजा में शांति के रास्ते तलाशने के लिए प्रधानमंत्री समेत मिस्र, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया और तुर्की के नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 23 सितंबर को बैठक में भाग लिया था।
Gaza Peace Summit Today: बयान के माध्यम से इन अरब-इस्लामी देशों ने शांति स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया। इस बीच मामले से परिचित लोगों के अनुसार, शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन नयी दिल्ली ने सिंह को इसमें शामिल होने के लिए नियुक्त किया। हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइली शहरों पर किए गए हमले के बाद गाजा में युद्ध शुरू कर दिया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।
Nobody works harder than President Trump!
Here’s his schedule between now and Tuesday.
Today, he is flying to Israel to greet the hostages and deliver remarks at the Knesset.
Then he is flying to Egypt for the Gaza Peace Summit and a Middle East Peace Ceremony.
Then he… pic.twitter.com/gRn1f8VUbX
— Laura Loomer (@LauraLoomer) October 12, 2025
READ MORE: बीजेपी विधायक की ट्रेवल्स बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला और 9 वर्ष की बच्ची घायल, मची अफरातफरी