Gaza Peace Summit Today: गाजा में ख़त्म हो जाएगा युद्ध!.. आज मिस्त्र में शान्ति सम्मलेन में जुटेंगे दुनियाभर के 20 देशों के दिग्गज नेता, क्या PM मोदी भी होंगे शामिल?..

इसी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार को मिश्र की यात्रा करेंगे और शर्म अल शेख शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे तथा युद्धग्रस्त गाजा के युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 07:00 AM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 07:14 AM IST

Gaza Peace Summit Today || Good Morning America FILE

HIGHLIGHTS
  • कीर्ति वर्धन सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
  • गाजा युद्धविराम पर वैश्विक सम्मेलन
  • ट्रंप और अल-सीसी की सह-अध्यक्षता

Gaza Peace Summit Today: नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह सोमवार को मिस्र में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन गाजा में युद्ध समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है। ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की सह-अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 20 से अधिक देशों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

पाकिस्तानी PM भी करेंगे शिरकत

इसी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोमवार को मिश्र की यात्रा करेंगे और शर्म अल शेख शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे तथा युद्धग्रस्त गाजा के युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में शामिल होंगे। विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर शरीफ यह यात्रा कर रहे हैं।

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ उप प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी होंगे।’’ शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान शुरू हुए कूटनीतिक प्रयासों का परिणाम है जहां गाजा में शांति के रास्ते तलाशने के लिए प्रधानमंत्री समेत मिस्र, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया और तुर्की के नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 23 सितंबर को बैठक में भाग लिया था।

गाजा युद्ध में अबतक 1200 की मौत

Gaza Peace Summit Today: बयान के माध्यम से इन अरब-इस्लामी देशों ने शांति स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों का स्वागत किया। इस बीच मामले से परिचित लोगों के अनुसार, शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन नयी दिल्ली ने सिंह को इसमें शामिल होने के लिए नियुक्त किया।  हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइली शहरों पर किए गए हमले के बाद गाजा में युद्ध शुरू कर दिया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।

READ MORE: बीजेपी विधायक की ट्रेवल्स बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला और 9 वर्ष की बच्ची घायल, मची अफरातफरी

READ ALSO: न्यायधानी में हिंदू युवती के साथ अन्याय! प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर जबरन करवाया गर्भपात

 

Q1: गाजा शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधि कौन है?

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Q2: यह सम्मेलन कहां और क्यों हो रहा है?

शर्म अल शेख में गाजा युद्धविराम पर चर्चा के लिए सम्मेलन हो रहा है।

Q3: क्या प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया था?

हां, मोदी को आमंत्रण मिला था लेकिन प्रतिनिधित्व के लिए कीर्ति सिंह को भेजा गया।