शिक्षक दिवस के दिन प्रधानाचार्य ने स्कूल में कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में शिक्षा अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप

गुजरात: शिक्षक दिवस पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने आत्महत्या की, चार के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

गिर सोमनाथ, 5 सितंबर । गुजरात में गिर सोमनाथ जिले के थोरडी गांव के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रविवार को कक्षा के अंदर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना शिक्षक दिवस पर हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

read more: आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ अदालत में परिवाद दायर

गिर गढाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घनश्याम अमरेलिया (47) को पंखे से लटका पाया गया और उनके सुसाइड नोट के आधार पर दो तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों (टीपीईओ), मृतक के स्कूल के एक शिक्षक और एक अन्य प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

read more: सीएम बघेल ने SECL कर्मचारियों की मौत पर जताया शोक, 15 लाख नगद और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्देश

अधिकारी ने बताया कि हस्तलिखित सुसाइड नोट के अनुसार चारों लोगों ने पैसे की मांग को लेकर अमरेलिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।