अबुजा (नाइजीरिया), 29 सितंबर (एपी) उत्तर-मध्य नाइजीरिया में एक समुदाय पर बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले के दौरान कम से कम 12 वन रक्षक मारे गए। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता एडेटोउन एजिर-एडेमी ने एक बयान में कहा कि क्वारा प्रांत के ओके-ओडे समुदाय में रविवार को हुई हत्याओं की जिम्मेदारी फिलहाल किसी समूह ने नहीं ली है।
नाइजीरिया के उत्तरी क्षेत्र में इस तरह के हमले आम हैं और यहां स्थानीय चरवाहे तथा किसान अक्सर जमीन, पानी तक सीमित पहुंच को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं।
किसान यह आरोप लगाते हैं कि अधिकतर फुलानी समुदाय से संबंधित चरवाहे अपने मवेशियों को उनकी खेतों में चराते हैं, जिससे उनकी फसलें नष्ट हो जाती हैं। दूसरी ओर, चरवाहों का कहना है कि जिन जमीनों की बात की जा रही है, वे परंपरागत चरागाह मार्ग हैं, जिन्हें देश की स्वतंत्रता के पांच साल बाद, 1965 में कानूनी मान्यता दी गई थी।
पुलिस अधिकारियों और राष्ट्रीय वन सुरक्षा सेवा के सदस्यों की एक टीम ने 12 रक्षकों के शव बरामद किये।
एजिर-एडेमी ने कहा, ‘‘पीड़ितों को कई गोलियां लगी हैं।’’ उन्होंने बताया कि चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
क्वारा के गवर्नर अब्दुल रहमान अब्दुल रजाक ने सेना से ‘‘प्रांत के कुछ हिस्सों में हमलों में शामिल अपराधियों को खदेड़ने’ का आह्वान किया।
नाइजीरिया के उत्तर-मध्य प्रांत बेन्यू में जून में एक समुदाय पर हमला हुआ था और उस समय कम से कम 150 लोग मारे गए थे।
एपी यासिर सुरेश
सुरेश