Hamas Skips Gaza peace Deal Signing: गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में नहीं होगी हमास की मौजूदगी, ट्रंप की कूटनीति को हमास का बड़ा झटका

यह एक ऐसा कदम है जिसने सभी को चौंका दिया है। गाजा में शांति की राह में एक बड़ा रोड़ा तब आ गया जब हमास ने ऐलान किया कि वह गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में शामिल नहीं होगी। हमास के इस फैसले ने ट्रंप की कूटनीति को करारा झटका दिया है।

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 08:54 AM IST

Hamas Skips Gaza peace Deal Signing

HIGHLIGHTS
  • हमास ने ट्रंप के प्रस्तावों को बताया बेतुका
  • गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से बनाई दूरी
  • हमास हस्ताक्षर कार्यक्रम में नहीं होगा शामिल

हमास ने गाज़ा शांति समझौते के हस्ताक्षर समारोह में क्यों नहीं भाग लेने का फैसला किया?

होसम बदरान ने कहा, "फिलिस्तीनियों को अपनी ही जमीन से निकालने की बात न केवल बेतुकी है, बल्कि शांति की प्रक्रिया का अपमान भी है।

हमास के नेता होसम बदरान ने क्या कहा?

ट्रंप की योजना के तहत हमास के सदस्यों से अपेक्षा की गई थी कि वे गाज़ा छोड़ देंगे और हथियार डाल देंगे।

इज़राइल ने क्या रियायतें दी हैं?

इज़राइल ने गाज़ा के सीमावर्ती इलाकों से सेना हटाने और युद्धविराम को लागू करने की रियायतें दी हैं।