Bollywood's desi girl came out in support of Iranian women
priyanka chopra support Iranian women to hijab protest; ईरान में महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर इन दिनों ईरानी महिलाएं सरकार और पुलिस के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। लंबे वक़्त से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में भारी तदाद में लोग जुड़ते चले जा रहे है। कही पर महिलाएं बाल काटते हुए वीडियो शेयर कर रही है तो कही पर चलते शो में महसा अमिनी के लिए इंसाफ मांगते हुए नजर आ रहे है। आम जनता के साथ साथ सेलेब्रिटीज भी अपना समर्थन देने से पीछे नहीं हट रही है। हाल ही हिजाब को लेकर ईरानी महिलाओं के समर्थन में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सामने आई है।
priyanka chopra support Iranian women to hijab protest: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया में ईरानी महिलाओं के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे प्रियंका ने लेखा,“महसा अमिनी नाम की एक यंग लड़की जिसको ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने सही ढंग से हिजाब नहीं पहना था,आज उस निर्दोष लड़की के सपोर्ट में ईरान समेत पूरी दुनिया भर की महिलाएं अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं, सार्वजनिक रूप से अपने बाल काट रही हैं साथ ही साथ और भी कई तरीकों से विरोध कर रही हैं। आज तक जो आवाजें चुप थी वो आने वाले समय में भी ज्वालामुखी की तरह फटेगी।”
यह भी पढ़े : अक्षय ने खेला अपने करियर का सबसे बड़ा दांव, ‘राम सेतु’ को हिट कराने के लिए की तगड़ी प्लानिंग..
priyanka chopra support Iranian women to hijab protest; प्रियंका ने आंदोलन कर रही महिलाओं की तारीफ करते हुए लिखा कि, मैं आपके साहस और आपके उद्देश्य से हैरान हूं. अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए और चुनौती देने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालना आसान नहीं है. लेकिन, आप साहसी महिलाएं हैं जो हर दिन ऐसा कर रही हैं.
priyanka chopra support Iranian women to hijab protest; बता दें कि ईरान की महसा अमिनी को सही तरीके से हिजाब ना पहनने की वजह से मोरैलिटी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस कस्टडी तीन दिन के अंदर 22 वर्षीय की 13 सितंबर को मौत हो गई थी । पुलिस का कहना था कि महसा की मौत तबियत बिगड़ने की वजह से हुई है। वहीं अगर लोकल्स की मानें तो महसा की मौत तबियत बिगड़ने से नहीं बल्कि पुलिस के पीटने की वजह से हुई है। महसा अमिनी की मौत से पूरे ईरान में लोग खासकर महिलाएं जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।