अमेरिका में व्यक्ति ने चर्च के भीतर तीन बेटियों व एक अन्य की हत्या कर स्वयं की जान ली

अमेरिका में व्यक्ति ने चर्च के भीतर तीन बेटियों व एक अन्य की हत्या कर स्वयं की जान ली

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

सैकरामेंटो (अमेरिका), एक मार्च (एपी) अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैकरामेंटे में स्थित एक गिरजाघर में एक व्यक्ति ने अपनी तीन अल्पवय बेटियों और उनकी अभिभाविका की गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं को भी गोली मार ली।

सिकरामेंटो काउंटी शैरिफ कार्यालय से संबंधित सर्जेंट रोड ग्रासमैन ने बताया कि पुलिस अधिकारी गोलीबारी की सूचना मिलने पर आर्डेन-आर्केड में गिरजाघर पहुंचे तो उन्हें पांच शव मिले जिनमें गोलीबारी करने वाले व्यक्ति का शव भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र नौ, 10 और 13 वर्ष है। शैरिफ स्कॉट जॉन्स ने कहा कि बंदूकधारी ने अपनी बेटियों की मां को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं को लगता है कि बच्चियों के साथ गिरजाघर जाने के दौरान गोलीबारी हुई है और चौथी मृतक बच्चियों की अभिभाविका है।

व्यक्ति का नाम तत्काल नहीं बताया गया है लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि वह 39 साल का है।

ग्रामसैन ने बताया कि गिरजाघर के एक कर्मी ने गोलीबारी की आवाज़ सुनी थी और उसने पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच घरेलू हिंसा की घटना के तौर पर की जा रही है।

गवर्नर गैविन न्यूसॉम ने कहा कि उनका कार्यालय स्थानीय कानून प्रवर्तकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका में बंदूक से हिंसा की एक और घटना “जो हमारे क्षेत्र में हुई है.. बिल्कुल भयानक है।”

एपी

नोमान माधव

माधव