लंदन, सात मार्च (भाषा) स्कॉटलैंड यार्ड में भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी को एक सहकर्मी पर यौन हमले का दोषी ठहराया गया है और उसे पांच मई को सजा सुनायी जाएगी।
पुलिस कांस्टेबल अर्चित शर्मा मेट्रोपोलिटन पुलिस की लंदन उत्तरी क्षेत्र बेसिक कमांड यूनिट से जुड़ा था और जुलाई 2021 में आरोपित किये जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।
लंदन की वुड ग्रीन क्राउन अदालत में सोमवार को आपराधिक कार्यवाही की सुनवाई पूरी होने के बाद शर्मा अब ब्रिटेन के सबसे बड़ी पुलिस बल में कदाचार की कार्यवाही का सामना कर रहा है।
दिसंबर 2020 में शर्मा पर आरोप लगा था कि ड्यूटी के दौरान उसने एक सहकर्मी पर यौन हमला किया था। उसक बाद अदालती सुनवाई शुरू हुई।
भाषा राजकुमार वैभव
वैभव