ईरान, इजराइल दोनों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया : ट्रंप

ईरान, इजराइल दोनों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया : ट्रंप

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 05:08 PM IST

वाशिंगटन, 24 जून (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल और ईरान ने शत्रुता समाप्त करने के लिए मंगलवार की समय-सीमा समाप्त होने के बाद हमले करके युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया है।

हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने लगातार हो रहे हमलों पर निराशा व्यक्त की।

ट्रंप ने कहा, “उन्होंने इसका उल्लंघन किया, लेकिन इजराइल ने भी इसका उल्लंघन किया।”

उन्होंने कहा, “मैं इजराइल से खुश नहीं हूं।”

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप