संघर्ष विराम शुरू होने के बाद इजराइल पर मिसाइल दागने से ईरान की सेना ने किया इनकार : सरकारी टेलीविजन

संघर्ष विराम शुरू होने के बाद इजराइल पर मिसाइल दागने से ईरान की सेना ने किया इनकार : सरकारी टेलीविजन

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 02:56 PM IST

दुबई, 24 जून (एपी) ईरान की सेना ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि उसने युद्ध विराम शुरू होने के कुछ घंटों बाद इजराइल पर मिसाइलें दागी थीं। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी।

खबर में ईरान के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के हवाले से जानकारी दी गयी है, जिन्होंने हमला करने से इनकार किया है। जनरल स्टाफ में ईरान की नियमित सेना और अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड शामिल हैं।

युद्ध विराम शुरू होने के लगभग ढाई घंटे बाद इजराइल ने ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने की सूचना दी।

इजराइली अधिकारियों ने जवाब में ईरान पर हमला करने का आदेश दिया है, हालांकि वहां से किसी हमले की तत्काल कोई खबर नहीं है।

एपी

प्रशांत मनीषा

मनीषा