इजरायली बस्तियों को लेकर शुरू हो सकता है मुकदमा

इजरायली बस्तियों को लेकर शुरू हो सकता है मुकदमा

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

यरूशलम, आठ फरवरी (एपी) पश्चिमी तट और पूर्वी यरूशलम में इजरायल द्वारा बस्तियों के निर्माण को लेकर उसे मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के शीर्ष अभियोजक द्वारा युद्ध अपराध जांच का मामला फिर से चलाने का निर्णय लेने पर यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

इस तरह की जांच के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना होगा, हालांकि आईसीसी ने शुक्रवार को इस दिशा में एक कदम बढ़ाया जब उसने अभियोजक फातोउ बेनसौदा को इजरायल एवं फलस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध अपराध की जांच को हरी झंडी दे दी।

जांच होने पर गाजा पट्टी में 2014 में इजरायली सेना की कार्रवाई और 2018 में सीमा पर बड़े प्रदर्शनों पर गौर किया जाएगा। लेकिन पश्चिमी तट और पूर्वी यरूशलम में इजरायल द्वारा बस्तियों के निर्माण पर मुकदमा चलाया जाना ज्यादा कठिन प्रतीत होता है।

अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत किसी देश को कब्जे वाले क्षेत्र में नागरिकों को बसाने की अनुमति नहीं है।

एपी नीरज पवनेश

पवनेश