जयशंकर तीन दिनों की यात्रा पर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचेंगे

जयशंकर तीन दिनों की यात्रा पर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचेंगे

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

कोलंबो, चार जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा पर आयेंगे और इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ परस्पर एवं द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जयशंकर 2021 में श्रीलंका की यात्रा पर आने वाले पहले विदेशी विशिष्ट अतिथि होंगे और पिछले साल संविधान के 20वें संशोधन के माध्यम से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा पूर्ण राष्ट्रपति शक्तियां ग्रहण करने के बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी।

मंत्रालय ने बताया कि जयशंकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और अपने समकक्ष दिनेश गुनवर्देना के साथ वार्ता करेंगे।

उनकी यात्रा कोलंबो ‘पोर्ट ईस्टर्न कंटेनर टर्मिनल’ के लिए भारत के साथ प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम को लेकर कोलंबो बंदरगाह श्रमिक संगठनों द्वारा जतायी गयी चिंता के बीच हो रही है।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश