जापानी प्रधानमंत्री सुगा 16 अप्रैल को बाइडन से वार्ता करेंगे

जापानी प्रधानमंत्री सुगा 16 अप्रैल को बाइडन से वार्ता करेंगे

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

तोक्यो, दो अप्रैल (एपी) जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से वार्ता करने के लिए 16 अप्रैल को वाशिंगटन की यात्रा पर जायेंगे। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उनकी यात्रा की पूर्व में भी घोषणा की गई थी, लेकिन तारीख की जानकारी नहीं दी गई थी।

मुख्य कैबिनेट सचिव कट्सुनोबु काटो ने संवाददाताओं से कहा कि सुगा पहले ऐसे विदेशी नेता होंगे जो जनवरी में पद ग्रहण करने के बाद बाइडन से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि अमेरिका जापान के लिए महत्व रखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हम जापान-अमेरिका गठबंधन की ताकत और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाना चाहते हैं।’’

जापान, अमेरिका के नये प्रशासन के साथ करीबी संबंध बनाने को उत्सुक है और वह अप्रैल में सुगा की अमेरिकी यात्रा की उम्मीद कर रहा था।

काटो ने कहा, ‘‘सुगा की यात्रा के लिए 16 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है, क्योंकि हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री की अमेरिकी यात्रा की सफलता और इसके लिए तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच समन्वय और सहयोग को और मजबूत करेंगे।’’

कोविड-19 महामारी के कारण जापानी प्रतिनिधिमंडल में सदस्यों की अधिकतम संख्या 80 से 90 लोगों की रखी जायेगी और यात्रा से पहले सभी सदस्यों का टीकाकरण किया जायेगा।

सुगा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक 16 मार्च को ली थी और अगले कुछ दिनों में उनके दूसरी खुराक लेने की उम्मीद है।

एपी देवेंद्र नीरज

नीरज