ब्रिटेन की लड़ाई के अंतिम जीवित पायलट जॉन ‘पैडी’ हेमिंग्वे का 105 साल की उम्र में निधन

ब्रिटेन की लड़ाई के अंतिम जीवित पायलट जॉन 'पैडी' हेमिंग्वे का 105 साल की उम्र में निधन

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 06:26 PM IST

लंदन, 18 मार्च (एपी) ब्रिटेन की लड़ाई के दौरान उड़ान भरने वाले अंतिम जीवित पायलट जॉन “पैडी” हेमिंग्वे का 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स (वायु सेना) ने बताया कि हेमिंग्वे ने सोमवार को डबलिन स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।

ब्रिटेन की लड़ाई द्वितीय विश्व युद्ध का एक सैन्य अभियान था। यह सन 1940 में मुख्य रूप से दक्षिणी इंग्लैंड में लड़ी गई लड़ाई थी। इसमें रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) और रॉयल नेवी के फ्लीट एयर आर्म (एफएए) ने नाजी जर्मनी की वायु सेना लूफ़्टवाफे द्वारा किए गए हमलों से ब्रिटेन की रक्षा की थी। यह पहला प्रमुख सैन्य अभियान था जो पूरी तरह से वायु सेनाओं द्वारा लड़ा गया था।

हेमिंग्वे की आयु मात्र 20 वर्ष थी, जब उन्होंने और रॉयल एयर फोर्स के उनके साथियों ने नाजी विमानों की लहरों से लड़ने के लिए आकाश में उड़ान भरी थी। नाजी विमान 1940 की गर्मियों और शरद ऋतु के दौरान ब्रिटेन को अधीन करने के लिए लगातार हमले कर रहे थे।

रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के मुताबिक अगस्त 1940 में जर्मनी के विमानों के साथ हवा में लड़ाई के दौरान, हेमिंग्वे को दो बार अपने हरिकेन लड़ाकू विमान से बाहर निकलने (इजेक्ट) के लिए मजबूर होना पड़ा था।

उन्हें 1941 में वीरता के लिए विशिष्ट फ्लाइंग क्रॉस से सम्मानित किया गया था।

एपी रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन