कोसोवो ने इजराइल में अपना दूतावास खोला

कोसोवो ने इजराइल में अपना दूतावास खोला

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

प्रिस्टीना, 14 मार्च (एपी) कोसोवो के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने इजराइल के विवादास्पद शहर यरूशलम में अपना दूतावास खोला है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजराइल के साथ एक फरवरी को रणनीतिक समझौते के बाद यह कदम उठाया गया है।

बयान के मुताबिक, ” विदेश मंत्रालय इजराइल के यरूशलम में औपचारिक तौर पर कोसोवो दूतावास खोलने की घोषणा करता है।”

फलस्तीन दावा करता है कि इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में पूवी यरूशलम पर कब्जा किया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकतर देश इसे विवादास्पद शहर मानते हैं और अधिकतर देशों के दूतावास तेल अवीव शहर में स्थित हैं।

एपी शफीक दिलीप

दिलीप