नवीनतम आधुनिक परमाणु सेंट्रीफ्यूज का परीक्षण कर रहे हैं : ईरान

नवीनतम आधुनिक परमाणु सेंट्रीफ्यूज का परीक्षण कर रहे हैं : ईरान

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

तेहरान, 10 अप्रैल (एपी) ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने अपने नवीनतम आधुनिक परमाणु सेंट्रीफ्यूज का मकैनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है।

यह सूचना ऐसे वक्त में आयी है जब 2015 के परमाणु समझौते में शामिल विश्व की पांच अन्य महाशक्तियां अमेरिका को उसमें वापस लाने का प्रयास कर रही हैं। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते को गलत बताते हुए 2018 में देश को उससे अलग कर लिया था।

ईरान के वार्षिक परमाणु दिवस पर सरकारी टीवी पर प्रसारित घोषणा के अनुसार, ईरान का नया आईआर-9 सेंट्रीफ्यूज मौजूदा सेंट्रीफ्यूज के मुकाबले तेजी से यूरेनियम आईसोटोप को अलग कर सकता है, इससे यूरेनियम संवर्द्धन की गति तेज हो जाएगी।

ईरान के पहले सेंट्रीफ्यूज आईआर-1 के मुकाबले आईआर-9, 50 गुना तेजी से काम करता है। ईरान आईआर-8 सेंट्रीफ्यूज भी विकसित कर रहा है।

ईरान ने जनवरी से 20 प्रतिशत शुद्धता तक यूरेनियम संवर्द्धन शुरू कर दिया है जो परमाणु बम बनाने की क्षमता से महज एक कदम दूर है। हालांकि, ईरान का नेतृत्व बार-बार कह रहा है कि देश की मंशा परमाणु हथियार विकसित करने की नहीं है।

एपी अर्पणा नीरज

नीरज