वॉशिंगटन, 27 जून (एपी) अमेरिका के लुइसियाना राज्य ने एक नया कानून पारित किया है, जिसके तहत अब प्राकृतिक गैस को हरित ऊर्जा माना जाएगा।
इस हफ्ते राज्य के रिपब्लिकन गवर्नर जेफ लैंड्री ने इस नए कानून पर हस्ताक्षर किए।
हालांकि प्राकृतिक गैस एक जीवाश्म ईंधन है जो पृथ्वी को गर्म करने वाली ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है।
लुइसियाना ऐसा करने वाला चौथा राज्य है। इससे पहले इंडियाना, ओहायो और टेनेसी जैसे रिपब्लिकन शासित राज्यों ने भी इसी तरह के कानून पास किए हैं।
गवर्नर जेफ लैंड्री का कहना है कि यह कानून राज्य को ऊर्जा स्वतंत्रता और प्रभुत्व की ओर ले जाएगा।
एपी योगेश वैभव
वैभव