कोसोवो में मुख्य विपक्षी वामपंथी दल ने ससंद चुनाव में जीत दर्ज की

कोसोवो में मुख्य विपक्षी वामपंथी दल ने ससंद चुनाव में जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

प्रिस्टीना, 15 फरवरी (एपी) कोरोना वायरस महामारी और बदहाल आर्थिक हालात के बीच नई ससंद के लिए हाल ही में हुए चुनाव में मुख्य विपक्षी वामपंथी दल ने सोमवार को स्पष्ट जीत दर्ज की है।

सोमवार को हुई 98 फीसदी मतगणना में से वामपंथी दल डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी को करीब 48 फीसदी वोट मिले जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोसोवो को 17 फीसदी और डेमोक्रेटिक लीग ऑफ कोसोवो को 13 फीसदी वोट मिले।

केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक, रविवार को मतदाताओं ने शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान और बर्फबारी के बीच मतदान किया था। कुल मतदाताओं में से 47 फीसदी ने मताधिकार का उपयोग किया था जोकि वर्ष 2019 चुनाव की तुलना में करीब 2.5 फीसदी अधिक रहा।

डिटरमिनेशन मूवमेंट पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार अल्बिन कुर्ती ने कहा, ‘‘हमें राज्य के भ्रष्टाचार के खिलाफ और न्याय एवं नौकरियों के लिए जनमत हासिल हुआ है। न्याय एवं रोजगार हमारी प्राथमिकता है।’’

एपी

शफीक माधव

माधव