सिनसिनाटी (अमेरिका), पांच जनवरी (एपी) अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने कहा कि उस व्यक्ति को सोमवार तड़के हिरासत में ले लिया गया, जिसने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहियो स्थित घर की खिड़कियां तोड़ दीं और अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
एजेंसी के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को ईमेल किए गए एक बयान में कहा कि वेंस के घर पर नियुक्त अधिकारियों द्वारा उस व्यक्ति को सिनसिनाटी शहर के पास देर रात हिरासत में लिया गया। उसका नाम नहीं बताया गया है।
सीक्रेट सर्विस के अनुसार, देर रात उस घर से तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों ने एक व्यक्ति को देखा, जिसने हथौड़े से खिड़की तोड़ दी थी और घर में घुसने की कोशिश कर रहा था।
अधिकारियों में से एक ने कहा कि उस व्यक्ति ने एक वाहन में भी तोड़फोड़ भी की थी।
गुग्लिल्मी ने कहा कि वॉलनट हिल्स स्थित घर उस समय खाली था और वेंस के परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं था।
उन्होंने कहा कि सीक्रेट सर्विस सिनसिनाटी पुलिस और अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के साथ समन्वय कर रही है।
वॉलनट हिल्स शहर के सबसे पुराने इलाकों में से एक है जहां कई ऐतिहासिक स्थल हैं।
भाषा तान्या अविनाश
अविनाश