PM Modi & Elon Musk: PM मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच मीटिंग.. EV से जुड़े मसले पर भारत को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

प्रधानमंत्री मोदी के इस अमेरिका दौरे से दोनों देशों के आपसी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 10:51 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 10:52 PM IST

Meeting of PM Modi and Elon Musk | Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अमेरिका के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • आज कर रहे है मशहूर उद्योगपति एलन मस्क से मुलाकात
  • कई दूसरे दिग्गजों के साथ भी हुई पीएम की मीटिंग

Meeting of PM Modi and Elon Musk: वाशिंगटन: वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच महत्वपूर्ण बैठक जारी है। इस मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से भेंट की और विभिन्न द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

Read More: SI Transfer List Today: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए एक दर्जन से अधिक SI के प्रभार

मस्क के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

तुलसी गबार्ड से भी हुई भेंट

Meeting of PM Modi and Elon Musk: अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली औपचारिक बैठक अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की। हाल ही में उन्हें अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया है, जिसकी पुष्टि बुधवार को हुई थी।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए लिखा कि उन्होंने भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने यह भी कहा कि तुलसी गबार्ड हमेशा से भारत-अमेरिका संबंधों की प्रबल समर्थक रही हैं।

Read Also: CG Cabinet in Mahakumbh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्नी और पूरे मंत्रिमंडल के साथ लगाई महाकुंभ में डुबकी.. आप भी देखें तस्वीरें..

Meeting of PM Modi and Elon Musk: प्रधानमंत्री मोदी के इस अमेरिका दौरे से दोनों देशों के आपसी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

क्या भारत में टेस्ला की फैक्ट्री स्थापित होने वाली है?

एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ा सकती है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों पर क्या प्रभाव डालेगा?

यह दौरा आर्थिक, रक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा और दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

तुलसी गबार्ड कौन हैं और उनकी भूमिका क्या है?

तुलसी गबार्ड अमेरिका की नई डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस हैं, जो अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की प्रमुख हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी?

रक्षा सहयोग, व्यापार, वैश्विक सुरक्षा और भारत-अमेरिका साझेदारी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।