इस लॉटरी के विजेता को मिलेगा छप्पर फाड़ के, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश ।

Ads

इस लॉटरी के विजेता को मिलेगा छप्पर फाड़ के, रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश ।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2018 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका में मिलियंस लॉटरी में निकाले गए ड्रा में कोई विजेता नहीं मिला तो मेगा मिलियंस लॉटरी की इनामी राशि को बढ़कर 160 करोड़ डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) कर दी गई है। लॉटरी का अगला ड्रा अब मंगलवार को निकलेगा। लॉटरी की इनामी राशि विश्व रिकॉर्ड है। मेगा मिलियन दुनिया में तीसरे सबसे बड़े खजाने के लिए रिकॉर्ड रखती है। 

ये भी पढ़ें- पढ़ें- प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चे से मिले राहुल गांधी, दिया आश्वासन, देखिए वीडियो

यह गेम के इतिहास में शीर्ष पांच सबसे बड़े जैकपॉट है। मेगा मिलियन्स में कुल नौ पुरस्कार होते हैं और पुरस्कार जीतने की संभावना 24 में 1 होती है। यदि जैकपॉट का कोई विजेता ना हो, तो राशि को अगले ड्रॉ तक रोल ओवर कर लिया जाता है। मेगा मिलियंस ग्रुप के निदेशक गॉर्डन मेडेनिका कहते हैं कि ‘मेगा मिलियंस पहले ही ऐतिहासिक क्षण में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन यह वाकई में हैरान करने वाली बात है कि इनामी राशि ने अब तक का पहला विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। मेगा मिलियंस को मल्टी-स्टेट लॉटरी एसोसिएशन पावरबॉल समेत कई अन्य लॉटरी गेम्स के साथ मिलकर संचालित करती है। इस लॉटरी के जैकपॉट को जीतने के लिए सभी छह नंबरों का मिलना जरूरी होता है। अगर विशेष लॉटरी नियमों के तहत यह सभी सही पाए जाते हैं तो खेलने वाले को तुरंत 90 करोड़ डॉलर (करीब साढ़े छह हजार करोड़ रुपये) की नकद राशि मिल जाती है।

वेब डेस्क IBc24