Olymipic Beautiful Athletes: ओलम्पिक के इन महिला एथलीट्स के सामने फ़िल्मी दुनिया की एक्ट्रेसेस भी फेल.. तस्वीरें देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, देखें
Olymipic Beautiful Athletes: ओलम्पिक के इन महिला एथलीट्स के सामने फ़िल्मी दुनिया की एक्ट्रेसेस भी फेल.. तस्वीरें देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, देखें
Most beautiful athletes during the 2024 Paris Olympics
Most beautiful athletes during the 2024 Paris Olympics : पेरिस: ओलम्पिक, ग्लैमर और खूबसूरती इन तीनों का रिश्ता बेहद पुराना है। ओलम्पिक का खेल जितना खिलाड़ियों के दमदार खेल की वजह से सुर्खियों में रहता है उससे ज्यादा चर्चा ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ियों और उनकी ख़ूबसूरती को लेकर भी रहती है।
बात करें 2024 के पेरिस में संपन्न हुए ओलम्पिक की तो हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग देशो के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लेकिन आज हम बात मेडलिस्ट खिलाड़ियों की नहीं कर रहे बल्कि उन खूबसूरत एथलीस्ट की कर रहे जिनके मौजूदगी ने पूरे ओलम्पिक में ग्लैमर का तड़का लगाया।
Most beautiful athletes during the 2024 Paris Olympics : हर बार की तरह इस बार भी दर्जनों ऐसी महिला एथलीट्स ने ओलम्पिक में हिस्सा लिया जो अपने खेल के बजाये अपनी ख़ूबसूरती की वजह से चर्चा में रही। इस लिस्ट में एक भारत की मनु भाकर भी थी। हरियाणा की रहने वाली इस 22 साल की खिलाड़ी ने आर्चरी में शानदार प्रदर्शन किया और दो ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। तो आइये देखते ब्यूटी विथ दी ओलम्पिक से जुड़ी महिला खिलाड़ियों की तस्वीरें।
एलेना कुलिचेंको
लुआना अलोंसो
इवा स्वोबोडा
ज़ेहरा गुनेस
मारिया आंद्रेजक
लिके क्लेवर
हेली वैन लिथ
एलिशा न्यूमैन
एलीका श्मिट
मनु भाकर
![]()


Facebook



