नासा ने खींची ब्रह्मांड की अब तक की अनोखी तस्वीर, कैमरे में कैद हुई तारों की मृत्यु और आकाशगंगाओं का नृत्य

नासा ने खींची ब्रह्मांड की अब तक की अनोखी तस्वीर : Nasa has captured the unique picture of the universe so far

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

वाशिंगटन : Nasa has captured the unique picture नासा ने मंगलवार को अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं तस्वीरें जारी कीं। इनमें एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि शामिल है। इससे पहले सोमवार को इस दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर जारी की गई जो आकाशगंगाओं से भरी है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है।

Read more : ‘जिसके घर में कांग्रेसी झंडा, उसकी खैर नहीं…’, नेताजी की गुंडागर्दी.. वोट के लिए धमकी! क्या ये वोटर्स को डराने की कोशिश है?

Nasa has captured the unique picture मंगलवार को जारी की गईं चार अतिरिक्त तस्वीरों में ब्रह्मांड की और अधिक सुंदर छवि दिखाई देती है। इनमें से एक तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं नृत्य की मुद्रा में दिखीं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं। नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने आज कहा, ‘‘प्रत्येक छवि एक नयी खोज है और प्रत्येक मानवता को एक ऐसा दृश्य प्रदान करेगी जो हमने पहले कभी नहीं देखा है।’’

Read more : कसाई बना शिकारी, गाय ने पलटवार करते हुए सिखाया सबक, घसीटते हुए ले गई… जान बचाने पीछे-पीछे दोड़े लोग, देखें VIRAL VIDEO 

जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन दस अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई है। व्हाइट हाउस में सोमवार को एक कार्यक्रम में जारी की गई इसकी पहली तस्वीर ‘डीप फील्ड’ में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएँ दिखाई देती हैं। इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तस्वीर के बारे में कहा, ’13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश – मुझे फिर से कहना है-13 अरब साल पहले। थाह पाना मुश्किल है।’