उड़न तश्तरियों पर अंतिम रिपोर्ट आने से पहले नासा ने सार्वजनिक बैठक की

उड़न तश्तरियों पर अंतिम रिपोर्ट आने से पहले नासा ने सार्वजनिक बैठक की

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 10:01 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 10:01 PM IST

केप केनरवल (अमेरिका), 31 मई (एपी) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आसमान में उड़ती नजर वाली अज्ञात वस्तुओं (यूएफओ) का अध्ययन शुरू करने के एक साल बाद बुधवार को उनपर अपनी प्रथम सार्वजनिक बैठक की।

अंतरिक्ष एजेंसी ने विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र समिति की भागीदारी वाली घंटे भर चली बैठक को टेलीविजन पर प्रसारित किया। टीम में 16 सदस्य और सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली सहित नासा द्वारा चुने गये अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।

केली, पहले अमेरिकी हैं जिन्होंने करीब एक साल अंतरिक्ष में समय बिताया था।

नासा में ‘असिस्टेंट डिप्टी एसोसिएट एडमिंस्ट्रेटर फॉर रिसर्च’ डॉ डेनियल एवांस ने कहा, ‘‘मुख्य रूप से साक्ष्य आधाारित रुख ने तथ्य को कल्पना से अलग किया है।’’

आसमान में रहस्यमय रूप से नजर आने वाली इन वस्तुओं (उड़न तश्तरियों) के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की यह प्रथम कोशिश है।

साइमन फाउंडेशन का संचालन करने वाले एवं समिति के अध्यक्ष, खगोल विज्ञानी डेविड स्पेरगेल के मुताबिक, समूह इस पर गौर कर रहा है कि इस विषय पर क्या गोपनीय सूचना उपलब्ध है और आसमान में जो कुछ हो रहा है उसे समझने के लिए और क्या किये जाने की जरूरत है।

बैठक वाशिंगटन स्थित नासा के मुख्यालय में हुई, जिसमें लोगों ने डिजिटल माध्यम से हिस्सा लिया।

जुलाई के अंत तक एक अंतिम रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

एपी सुभाष माधव

माधव