नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को स्वदेश लौटने पर रैली को संबोधित करेंगे :पीएमएल-एन

नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को स्वदेश लौटने पर रैली को संबोधित करेंगे :पीएमएल-एन

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 08:50 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 08:50 PM IST

इस्लामाबाद, 29 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को स्व-निर्वासन से लंदन से लौटने पर लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद अदालत में पेश होंगे। मीडिया में शुक्रवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख शरीफ (73) मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करने के बाद अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।

पाकिस्तान ऑब्जर्वर अखबार ने पीएमएल-एन के पंजाब प्रमुख राना सनाउल्ला को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘रैली में शामिल होने और पार्टी के चुनाव घोषणापत्र को जारी करने के बाद, इसके अगले दिन नवाज शरीफ अदालत में पेश होंगे।’’

सनाउल्ला की इस घोषणा से एक दिन पहले, पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने कहा था कि वह नवाज शरीफ की अगले महीने प्रस्तावित स्वदेश वापसी से पहले उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कम से कम चार मामलों को फिर से खोल रही है।

शरीफ इलाज कराने के उद्देश्य से नवंबर 2019 में विदेश गये थे। इससे ठीक पहले, लाहौर उच्च न्यायालय ने चार सप्ताह के लिए उन्हें जमानत दी थी। वह अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की जेल की सजा काट रहे थे।

भाषा सुभाष माधव

माधव