नवाज शरीफ के भाई शहबाज़ शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले पीएम

नवाज शरीफ के भाई शहबाज़ शरीफ होंगे पाकिस्तान के अगले पीएम

  •  
  • Publish Date - July 28, 2017 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

 

पनामा पेपर्स मामले में दोषी पाए जाने पर नवाज़ शरीफ के हाथ से से सत्ता छीन गई है. प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अब उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले पीएम होंगे. 

नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की उच्च स्तरीय बैठक में शहबाज को पीएम बनाए जाने का निर्णय लिया गया. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी घोषणा की. हालांकि अभी शहबाज पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली के सदस्य नहीं हैं, जिसके चलते वह फौरन प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.

ऐसे में 45 दिन तक किसी दूसरे को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जाएगा. इसके लिए शनिवार को इस्लामाबाद में पार्टी की बैठक होगी. इस अंतरिम प्रधानमंत्री के कामकाज को बाद में शहबाज कुर्सी संभालते ही मंजूरी दे देंगे. हालांकि अभी तक इस पद के लिए किसी की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि शहबाज के पद ग्रहण करने तक पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.