Nepal Gen-Z Protest/Image Credit: IBC24
काठमांडू: Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में अब राजनीतिक संकट गहराने लगा है। मंगलवार को ओली सरकार के 3 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी नेताओं में इस्तीफा देने की वजह सरकार की नीतियों और सोमवार को सोशल मीडिया बैन को लेकर हुई हिंसक Gen-Z प्रदर्शन के दौरान सरकारी कार्रवाई को बताई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के बीरगंज में नेपाल सरकार के कानून मंत्री अजय कुमार चौरसिया का घर जला दिया।
Nepal Gen-Z Protest: इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में मुख्य रूप से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना मंत्रालय से जुड़े नाम शामिल हैं। उनका कहना है कि सरकार ने नागरिकों की आवाज को दबाने और लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान न करने के कारण ये कदम उठाया। साथ ही उप-प्रधानमंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा इस बात का संकेत है कि राजनीतिक असंतोष केवल कांग्रेस के भीतर ही नहीं, बल्कि सरकार के शीर्ष स्तर तक फैल गया है।
Nepal Gen-Z Protest: प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री रमेश लेखक के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इसके साथ ही कीर्तिपुर नगरपालिका भवन को आग के हवाले किया गया है।
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष और सत्तारूढ़ दल के नेता शेर बहादुर देउवा के घर में आगजनी की और कई वाहन तोड़े हैं। लालितपुर में सीपीएन माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ के निवास पर हमला और आगजनी।
▶️नेपाल: कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान काठमांडू में हिंसा भड़क उठी।
▶️देश में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर लगा प्रतिबंध कल रात हटा लिया गया।#NepalProtest #SocialMediaBan #GenZ #WorldNews pic.twitter.com/wQ0f2EAgIV
— IBC24 News (@IBC24News) September 9, 2025