नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई उपचार के लिए दिल्ली रवाना

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई उपचार के लिए दिल्ली रवाना

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

काठमांडू, 21 फरवरी (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई चिकित्सकों की सलाह के बाद रविवार को उपचार के लिए नयी दिल्ली की उड़ान में सवार हुए। भट्टराई न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं।

जनता समाजवादी पार्टी की संघीय परिषद के अध्यक्ष भट्टराई का पिछले कुछ समय से काठमांडू के निदान अस्पताल में इलाज चल रहा था। पेट की तकलीफों के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री के नयी दिल्ली रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में उनका उपचार किया जाएगा। भट्टराई की पत्नी हिसिला यामी भी उनके साथ गई हैं।

काठमांडू पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से कहा कि नयी दिल्ली में रहने के दौरान भट्टराई कुछ भारतीय नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप