द हेग, तीन जून (एपी) नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने प्रवासियों पर कार्रवाई के विवाद के बाद दक्षिणपंथी सांसद गीर्ट वाइल्डर्स द्वारा अपने मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर निकाल लेने के फैसले के बाद मंगलवार को कहा कि उनकी गठबंधन सरकार कार्यवाहक प्रशासन के रूप में काम करती रहेगी।
शूफ ने कहा कि वह वाइल्डर्स की ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ के मंत्रियों के इस्तीफे की पेशकश के फैसले से डच राजा को अवगत कराएंगे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह और शेष मंत्री कार्यवाहक के तौर पर पद पर बने रहेंगे।
वाइल्डर्स के सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने के इस निर्णय का मतलब है कि नीदरलैंड में अगले तीन सप्ताह में होने वाले नाटो नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान देश में एक कार्यवाहक सरकार होगी।
अगले चुनाव की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन शरद ऋतु से पहले चुनाव की संभावना नहीं है।
एपी जितेंद्र रंजन
रंजन