कुर्द नेतृत्व वाली सेना और सीरियाई सरकार के बीच युद्धविराम को स्थिरता प्रदान करने के लिए नया समझौता

Ads

कुर्द नेतृत्व वाली सेना और सीरियाई सरकार के बीच युद्धविराम को स्थिरता प्रदान करने के लिए नया समझौता

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 05:52 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 05:52 PM IST

कामिशली (सीरिया), 30 जनवरी (एपी) कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ (एसडीएफ) ने शुक्रवार को देश की केंद्रीय सरकार के साथ एक नए समझौते की घोषणा की। इस समझौते का उद्देश्य हफ्तों से जारी संघर्ष का अंत करने वाले युद्धविराम को स्थिरता प्रदान करना और दोनों पक्षों के बीच एकीकरण की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों को तय करना है।

एसडीएफ ने कहा कि इस समझौते के तहत सीरियाई गृह मंत्रालय से संबद्ध सुरक्षा बल कुर्द बहुल क्षेत्र अल-हसाकेह और कामिशली शहरों में प्रवेश करेंगे, जहां पहले उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। इसके साथ एसडीएफ और सरकारी बलों के बीच एकीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

इसमें एसडीएफ की तीन ब्रिगेडों को मिलाकर एक नई सैन्य ब्रिगेड का गठन किया जाएगा। इसके अलावा अलेप्पो प्रांत में एक सरकारी ब्रिगेड के भीतर एसडीएफ लड़ाकों की एक ब्रिगेड का गठन किया जाएगा।

पूर्वोत्तर सीरिया (जो वर्षों से एक तरह से स्वायत्त क्षेत्र के रूप में संचालित है) की कुर्द नेतृत्व वाली सरकार के स्थानीय संस्थानों और उनके कर्मचारियों को सरकारी संस्थानों में एकीकृत किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि समझौते में ‘कुर्द लोगों के लिए नागरिक और शैक्षिक अधिकार, और विस्थापितों की उनके क्षेत्रों में वापसी की गारंटी’ भी शामिल है।

इसमें कहा गया है, ‘‘समझौते का उद्देश्य सीरियाई क्षेत्रों को एकीकृत करना और संबंधित पक्षों के बीच सहयोग बढ़ाकर तथा देश के पुनर्निर्माण के प्रयासों को एकीकृत करके क्षेत्र में पूर्ण एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना है।’’

एपी संतोष मनीषा

मनीषा