नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौजूद होने की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के तीन मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मानसून सत्र में पिछले कई दिनों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं, जिससे सदन में गतिरोध बना हुआ है।
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम गिराए जाने के 80 साल पूरा होने का उल्लेख किया तथा विनाशकारी हथियारों से मुक्त विश्व को लेकर भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
इसके बाद बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, विपक्षी दलों के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और सवाल करने लगे कि ‘‘प्रधानमंत्री कहां हैं ?’’ उन्होंने ‘‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’’ के नारे लगाए।
उल्लेखनीय है कि सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री से संबंधित विभागों के प्रश्न सूचीबद्ध होते हैं।
बिरला ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की लेकिन हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर तीन मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत बीते 21 जुलाई को हुई थी और निचले सदन में अब तक केवल दो दिन, गत 29 और 30 जुलाई को प्रश्नकाल हो पाया है।
भाषा हक हक मनीषा
मनीषा