हमारा परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता: राजकुमार विलियम

हमारा परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता: राजकुमार विलियम

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

लंदन, 11 मार्च (भाषा) राजकुमार विलियम ने अपने भाई राजकुमार हैरी और भाभी मेगन मर्केल द्वारा लगाए गए नस्लभेद के आरोपों पर ब्रिटेन के शाही परिवार को बचाव करते हुए कहा कि उनका परिवार नस्लवाद का बिल्कुल समर्थन नहीं करता।

विलियम ने ओपरा विनफ्रे को दिये अपने भाई और मेगन के धमाकेदार साक्षात्कार को लेकर बृहस्पिवार को पूर्वी लंदन के एक स्कूल की यात्रा के दौरान प्रत्यक्ष रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी।

बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर हैरी और मेगन से नस्लभेद और दुर्व्यवहार के आरोपों का जवाब देने की कोशिश की, लेकिन वह विवाद को काबू करने में नाकाम रहा है।

एपी जोहेब शाहिद

शाहिद