एक अप्रैल से अब तक पांच लाख से अधिक शरणार्थी अफगानिस्तान लौटे: पाक गृह मंत्रालय

एक अप्रैल से अब तक पांच लाख से अधिक शरणार्थी अफगानिस्तान लौटे: पाक गृह मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 04:38 PM IST

पेशावर, 25 जून (भाषा) पाकिस्तान से इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक 5,00,000 से ज्यादा शरणार्थी अफ़गानिस्तान लौट चुके हैं। गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान सरकार द्वारा अनिर्दिष्ट और अस्थायी रूप से रह रहे अफगान नागरिकों की वापसी के लिए चरणबद्ध योजना लागू किए जाने के बाद से अब तक 5,62,659 शरणार्थी अफगानिस्तान लौट चुके हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि लौटने वालों में से 40,221 शरणार्थियों के पास अफगान नागरिक कार्ड (एसीसी) था।

रिपोर्ट के मुताबिक, शरणार्थियों की वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाई गई और सीमा चौकियों पर सहायता के लिए सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

पहले चरण में पंजीकरण प्रमाण (पीओआर) व एसीसी धारकों पर ध्यान केंद्रित किया गया और पीओआर कार्ड रखने वाले अफगान शरणार्थियों के लिए पाकिस्तान में रहने की समय सीमा 30 जून निर्धारित की गई।

गृह मंत्रालय ने बताया कि यहां रहने की अवधि एक जुलाई को समाप्त हो जाएगी और समय सीमा के बाद पाकिस्तान में अवैध रूप से रहने वाले सभी अफगान नागरिकों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश