शादी से पहले दर्द सहने की ट्रेनिंग! दुल्हन की चाची लेती है दूल्हे का ‘मर्दानगी टेस्ट’

शादी से पहले दर्द सहने की ट्रेनिंग! दुल्हन की चाची लेती है दूल्हे का 'मर्दानगी टेस्ट' Pain tolerance training before marriage! The bride's aunt takes the groom's 'manhood test'

  •  
  • Publish Date - September 2, 2021 / 02:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Pain tolerance training before marriage

नई दिल्ली। अफ्रीका के जातीय समुदाय आज भी हजारों साल पुरानी अपनी परंपराओं का पालन करते हैं जिन्हें जान आप चौंक जाएंगे।

पढ़ें- अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी नहीं रहे, कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद

मर्दानगी साबित करने का अनोखा तरीका
इथियोपिया में युवा लड़कों को अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए किसी न किसी प्रकार के अनुष्ठान से गुजरना पड़ता है। इनमें से एक है बुल जंपिग।

पढ़ें- SBI अपने ग्राहकों के घर भेजेगा 20000 नगद, पहले पूरी कर लें ये प्रक्रिया

यहां युवा लड़के को सारे कपड़े उतार कर बैल की पीठ पर दौड़ना पड़ता है। इस दौरान कई सांडों की पीठ पर दौड़ते हुए जो लड़का सीधा लक्ष्य तक पहुंच जाता है उसे विवाह के योग्य माना जाता है।

पढ़ें- लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, बकाया वेतन का भुगतान जल्द होगा

चाची परखती है मर्दानगी
युगांडा में रहने वाली एक अल्पसंख्यक जनजाति बन्यानकोले जनजाति में शादी से पहले दुल्हन की चाची दूल्हे की मर्दानगी का टेस्ट लेती है. ‘शक्ति परीक्षण’ करने के लिए चाची दूल्हे के साथ संबंध बनाती है. साथ ही वह होने वाली दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट भी करती है.