पाकिस्तान ने गाजा के लिए गठित शांति बोर्ड में शामिल होने के वास्ते ट्रंप का आमंत्रण स्वीकार किया

Ads

पाकिस्तान ने गाजा के लिए गठित शांति बोर्ड में शामिल होने के वास्ते ट्रंप का आमंत्रण स्वीकार किया

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 09:04 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 09:04 PM IST

इस्लामाबाद, 21 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने गाजा में शांति का माहौल स्थापित करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘गाजा के लिए शांति बोर्ड’ में शामिल होने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

‘गाजा के लिए शांति बोर्ड’ अमेरिका द्वारा प्रस्तावित एक अंतर-सरकारी निकाय है, जिसे गाजा के पुनर्निर्माण, आर्थिक सुधार और स्थायी शांति स्थापित करने के लिए शांति समझौते को लागू करने के वास्ते गठित किया गया है।

ट्रंप ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस निकाय का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2803 के ढांचे के अंतर्गत गाजा शांति योजना के कार्यान्वयन में सहयोग देने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत शांति बोर्ड (बीओपी) में शामिल होने के अपने निर्णय की घोषणा करना चाहता है।’’

बयान के अनुसार पाकिस्तान शांति बोर्ड के लिए अपनी ओर से रचनात्मक भूमिका निभाते रहने के वास्ते उत्सुक है।

कई देशों को शांति बोर्ड में शामिल होने के आमंत्रण मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी बोर्ड में शामिल होने के आमंत्रण प्राप्त हुए हैं।

ट्रंप ने गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के तहत इस बोर्ड का गठन किया था।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव