नाबालिग साबित होने पर भी हिंदू लड़की को नहीं दी आश्रय गृह से जाने की अनुमति, कोर्ट ने सुनाया अजीबोगरीब फैसला

Hindu girl forcibly converted to Islam: अदालत ने नाबालिग साबित होने पर भी हिंदू लड़की को आश्रय गृह से जाने की अनुमति नहीं दी

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Pakistan court denies hindu girl to leave shelter home even after being proved to be minor

कराची। Hindu girl forcibly converted to Islam: पाकिस्तान के सिंध प्रांत की अदालत ने चिकित्सा जांच में हिंदू लड़की के 16 साल के होने, जबरन अपहरण कर धर्मांतरण करा विवाह कराने की पुष्टि होने के बावजूद आश्रय गृह छोड़कर अपने माता-पिता के साथ जाने की अनुमति नहीं दी। लड़की का दो महीने पहले सिंध प्रांत के हैदराबाद से अपहरण हुआ था और बरामद होने के बाद अदालत के आदेश पर उसे 20 अक्टूबर को आश्रय गृह भेज दिया गया था।

किश्त पर वाशिंग मशीन नहीं देना कर्मचारी को पड़ा महंगा, गुस्साई महिला ने साथियों के साथ मिलकर किया ऐसा कांड, फिर जो हुआ 

निकाहनामें में उम्र को बताया 19 वर्ष

Hindu girl forcibly converted to Islam:  अदालत ने लड़की की उम्र का पता लगाने के लिए चिकित्सा जांच कराने का आदेश दिया था क्योंकि उसके कथित पति ने निकाहनामा पेश किया था जिसमें उसकी उम्र 19 साल दर्ज की गई है। चिकित्सा जांच में लड़की के 16 साल की नाबालिग होने की पुष्टि हुई। अदालत ने गुरूवार को व्यवस्था दी कि लड़की 31 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई तक स्थानीय प्रशासन की देखरेख में आश्रय गृह में ही रहेगी क्योंकि इस मामले पर और विचार करने की जरूरत है। आरोप के मुताबिक लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ मिल में काम करती है और 12 अगस्त को जब काम कर वापस लौट रही थी तब हैदराबाद के फतेह चौक के पास चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।

Viral Video: 70 साल के दूल्हे पर मर मिटी 20 की दुल्हन, कहा- ‘तुझमें रब दिखता है…..!’ फिर ट्रोलर्स ने दिए करारे जवाब

लड़की का जबरन कराया इस्लाम में धर्म परिवर्तन

Hindu girl forcibly converted to Islam: शिकायत के मुताबिक लड़की का जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और अपहरणकर्ताओं में से एक से निकाह करा दिया गया। लड़की के माता-पिता और उनके वकील के मुताबिक सितंबर तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की और मानवाधिकार अधिकारी उसे बलूचिस्तान सूबे से बरामद कर हैदराबाद वापस लाए। लड़की आश्रय गृह में है क्योंकि उसके कथित पति ने पीड़िता के माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि सिंध प्रांत के अंदरुनी हिस्सों में युवा हिंदू लड़कियों का अपहरण व जबरन धर्मांतरण बड़ी समस्या है। सूबे के थार, उमरकोट, मीरपुरखास, घोटकी और खैरपुर में बड़ी हिंदू आबादी रहती है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें