Publish Date - June 2, 2025 / 02:42 PM IST,
Updated On - June 2, 2025 / 09:05 PM IST
Pakistan Earthquake News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कराची में देर रात भूकंप के तीन झटके
बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना अब तक नहीं,
गदप इलाके में तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई,
कराची: Pakistan Earthquake News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में रविवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रातभर आए तीन झटकों की तीव्रता कम थी और किसी प्रकार के बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है।
Pakistan Earthquake News: PMD के एक वरिष्ठ अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि पहला झटका रविवार रात 1:05 बजे कराची के गदप इलाके में आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। इसके कुछ समय बाद उसी क्षेत्र में दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.6 रही।
Pakistan Earthquake News: तीसरा झटका कराची के घनी आबादी वाले कायदाबाद इलाके में आया, जहां 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की अपील की है। हालांकि किसी इमारत या संरचना को नुकसान पहुंचने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
"कराची में भूकंप" ज़्यादातर इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण आते हैं, जो पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में भी असर डालती हैं।
क्या कराची में आया भूकंप बड़ा था?
नहीं, "कराची में भूकंप" की तीव्रता 3.2 से 3.6 के बीच थी जो कि हल्के श्रेणी में आता है और आमतौर पर इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होता।
भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए?
"भूकंप के दौरान" आपको किसी मजबूत टेबल या दीवार के नीचे शरण लेनी चाहिए, लिफ्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए और खुले स्थान में पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए।
क्या कराची में और झटके आने की संभावना है?
"कराची में झटके" आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र नहीं है, लेकिन हल्की तीव्रता के झटके कभी-कभी महसूस किए जाते हैं।
क्या भूकंप से पहले कोई संकेत मिलते हैं?
अधिकांश "भूकंप के संकेत" वैज्ञानिक रूप से पूर्वानुमानित नहीं होते, लेकिन छोटे झटकों के बाद कभी-कभी बड़ा भूकंप आने की संभावना हो सकती है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।