पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख की पोती लाहौर जेल से रिहा होने के बाद फिर गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख की पोती लाहौर जेल से रिहा होने के बाद फिर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 07:07 PM IST

लाहौर, 17 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रमुख की पोती और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की नेता खादीजा शाह को यहां शुक्रवार को जेल से रिहाई के तुंरत बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। खादीजा को नौ मई को हुई हिंसा में कथित तौर पर उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।

जनरल आसिफ नवाज जंजुआ की पोती और पेशे से फैशन डिजाइनर खादीजा को पंजाब प्रांत में स्थित लाहौर की कोट लखपत जेल से रिहा होने को तुरंत बाद सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव (एमपीओ) अध्यादेश के तहत 30 दिनों की अवधि के लिए हिरासत में ले लिया गया।

पंजाब पुलिस ने बताया, ”उनकी रिहाई से प्रांत में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है।”

‘लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस’ पर हमले के संबंध में शाह पिछले छह महीनों से जेल में कैद थीं। ‘लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस’ पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बेटे के स्वामित्व वाली जगह है।

देशभर में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के कम से कम 10 हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं को नौ मई को रवालपिंडी में सेना मुख्यालय सहित सरकारी संस्थानों व सैन्य ठिकानों और फैसलाबाद शहर में आईएसआई इमारत पर कथित तौर पर हमला तथा आगजनी करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

पीटीआई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद कथित हमला किया था।

शाह को सभी चार आतंकवादी मामलों में जमानत मिल गई थी और शुक्रवार को लाहौर की आतंक रोधी अदालत ने उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था।

हालांकि जैसे ही खादीजा जेल से बाहर निकलीं, भारी संख्या में पुलिस बल कोट लखपत जेल के बाहर पहुंचा और सार्वजनिक व्यवस्था अध्यादेश का हवाला देते हुए उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

लाहौर उपायुक्त ने खादीजा को हिरासत में लेने का आदेश जारी किया था।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव